नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर गहराने लगा है. हाल ही में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा में युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिससे सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाया है. विवाद के इस बीच चीन ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है.
चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता बनाए रखने के लिए उसके साथ मिलकर खड़े रहेंगे." इस बयान के बाद भारतीय विशेषज्ञों ने इसे गंभीरता से लिया है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है.