नई दिल्लीः टैरिफ वॉर के बीच चीन का ट्रंप को तगड़ा झटका है. चीन ने अपनी एयरलाइंस को आदेश दिया है. अमेरिकी कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी नहीं लेने का आदेश है. अमेरिका से एयरक्राफ्ट उपकरण और पार्ट्स की खरीद भी रोकने के आदेश है.
अमेरिका अब चीन से आयात पर 145 फीसदी तक टैरिफ लगा रहा है. वहीं चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 125 फीसदी का जवाबी शुल्क लगाया है. चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एविएशन बाजार है.