जयपुरः डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है. RIC में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबा साहेब को नमन किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर का देश में बहुत बड़ा योगदान है. बाबा साहब का पूरी दुनिया में बड़ा सम्मान है. मुझे विदेश जाने का मौका मिला जहां बाबा साहब ने पढ़ाई की. बाबा भीमराव अम्बेडकर ने पूरी दुनिया को राह दिखाने का काम किया.
बाबा साहेब का प्रभाव हर व्यक्ति पर है. बाबा साहेब का देश नहीं दुनियाभर में सम्मान है. दुनिया आज भी उन्हें सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जानती हैं. कांग्रेस ने बाबा साहेब की याद मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी सम्मान नहीं दिया. पीएम मोदी ने बाबा साहेब का सही स्वरूप देश दुनिया के सामने रखा. केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया. 2014 के बाद गरीब कल्याण की योजनाएं देखने को मिली. गरीब हटाओ के नारे बहुत दिए लेकिन कभी गरीबी पर काम नहीं किया. अंबेडकर ने शोषित वर्ग के लिए काम किया. हमारी सरकार ने 5 हजार गांवों को बीपीएल रेखा से उपर उठाने का काम किया.
बाबा साहब अम्बेडकर सम्भल योजना लागू करने की घोषणाः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबा साहब अम्बेडकर सम्भल योजना लागू करने की घोषणा की. बाबा साहब अम्बेडकर सम्भल योजना के लिए 250 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया.