मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शेखावाटी दौरा, बोले- मोदी के नेतृत्व में यमुना जल का समझौता किया

सीकरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शेखावाटी दौरे पर है. जहां उन्होंने रींगस में संबोधित करते हुए कहा कि मैं शेखावाटी के लोगों की ताकत जानता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यमुना जल का समझौता किया. लेकिन इसी बीच में हरियाणा का चुनाव आ गया. 

अपने-अपने घोषणा पत्र आए. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा में कहा कि राजस्थान से जो यमुना समझोता हुआ है अगर हमारी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम उसको रद्द कर देंगे.

उनको पता नहीं था शेखावाटी के लोग मेहनत करते हैं. किसान है और उनका बेटा सीमा पर चौकसी करता है. यह शेखावाटी के लोगों का वह भाव रहा है कि उनको पानी मिलेगा. तो हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई.