सीकरः CM भजनलाल शर्मा ने सीकर सरगौठ स्वागत सभा में संबोधित करते हुए कहा कि झाबर सिंह खर्रा किसान की पीड़ा को समझने वाली सोच रखते हैं. पानी लेकर आने की योजना हमने बनाई और उसी को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में यमुना जल योजना समझौते को रद्द करने का उल्लेख किया. आप बताओ कैसी सोच रखते हैं कांग्रेस ?
कांग्रेस की नीयत जनता के सामने आ गई. अब मालूम पड़ जाएगा कैसे आएगा पानी ? DPR बन रही हैं और शेखावाटी में पानी आएगा. जो हम कहेंगे वो करके दिखाएंगे. चेहरा देखकर टीका नहीं लगाते. राजस्थान की 8 करोड़ की जनता पर खरा उतरेंगे'. हम संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे.
किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने का किया कामः
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जल समस्या, विद्युत समस्या पर विशेष कार्य CM भजनलाल शर्मा ने पहले दिन से प्रारंभ किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय से किसानों के लिए काम भाजपा ने किया. किसानों को ऋण देकर किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया.
मरुधरा में यमुना का जल आएगाः
गांव-गांव सड़क जोड़ने का काम भाजपा ने किया. नदियों को जोड़ने की सोच भाजपा की हैं. भारत के प्रत्येक खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचे इसलिए भाजपा ने हमेशा काम किया हैं. कांग्रेस की सोच कभी किसान का भला चाहने वाली नहीं रही. नदियों को जोड़ने के काम में कांग्रेस ने बाधा रखी हैं. किसान की बेहतरी के संकल्प को अब PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CM भजनलाल शर्मा काम कर रहे हैं. जल्द मरुधरा में यमुना का जल आएगा.