सीएम नायब सैनी ने खरखौदा IMT में निर्माणाधीन मारुति और यूनो मिंडा के प्लांट का किया दौरा, कहा-ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे

सीएम नायब सैनी ने खरखौदा IMT में निर्माणाधीन मारुति और यूनो मिंडा के प्लांट का किया दौरा, कहा-ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), खरखौदा में स्थापित हो रहे यूनो मिंडा सहित अन्य उद्योगों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे.सीएम नायब सैनी ने यूनो मिंडा लिमिटेड द्वारा IMT खरखौदा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उपस्थित जनों को संबोधित किया. 

इस मौके पर यूनो मिंडा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार मिंडा भी मौजूद रहे. सीएम नायब सैनी ने बताया कि यूनो मिंडा एक वैश्विक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है. जो मारुति के लिए अलॉय व्हील्स सहित कई ऑटो पार्ट्स बनाएगी.

इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को खरखौदा IMT में निर्माणाधीन मारुति और यूनो मिंडा के प्लांट का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. यहां मारुति द्वारा 800 एकड़ में प्रथम चरण में करीब ₹1800 करोड़ का निवेश किया जा रहा है. चारों यूनिट शुरू होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माण करने वाला प्लांट बन जाएगा. वहीं यूनो मिंडा की तरफ से करीब 95 एकड़ में अपने प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मारुति के प्लांट में बनने वाली कारों के लिए एलाय व्हील्स बनाए जाएंगे.