हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), खरखौदा में स्थापित हो रहे यूनो मिंडा सहित अन्य उद्योगों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे.सीएम नायब सैनी ने यूनो मिंडा लिमिटेड द्वारा IMT खरखौदा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उपस्थित जनों को संबोधित किया.
औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), खरखौदा में स्थापित हो रहे यूनो मिंडा सहित अन्य उद्योगों का अवलोकन किया। ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 11, 2025
यूनो मिंडा लिमिटेड (Uno Minda Ltd.) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री निर्मल कुमार मिंडा जी द्वारा IMT खरखौदा में आयोजित… pic.twitter.com/TepyNwZGo0
इस मौके पर यूनो मिंडा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार मिंडा भी मौजूद रहे. सीएम नायब सैनी ने बताया कि यूनो मिंडा एक वैश्विक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है. जो मारुति के लिए अलॉय व्हील्स सहित कई ऑटो पार्ट्स बनाएगी.
आज खरखौदा IMT में निर्माणाधीन मारुति और यूनो मिंडा के प्लांट का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 11, 2025
यहां मारुति द्वारा 800 एकड़ में प्रथम चरण में करीब ₹1800 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। चारों यूनिट शुरू होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माण करने वाला प्लांट… pic.twitter.com/xftpOEXthy
इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को खरखौदा IMT में निर्माणाधीन मारुति और यूनो मिंडा के प्लांट का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. यहां मारुति द्वारा 800 एकड़ में प्रथम चरण में करीब ₹1800 करोड़ का निवेश किया जा रहा है. चारों यूनिट शुरू होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माण करने वाला प्लांट बन जाएगा. वहीं यूनो मिंडा की तरफ से करीब 95 एकड़ में अपने प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मारुति के प्लांट में बनने वाली कारों के लिए एलाय व्हील्स बनाए जाएंगे.