जयपुर: चित्तौड़गढ़ सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को लोकसभा की याचिका समिति का सभापति मनोनीत किया गया है. लोकसभा की 15 सदस्यीय इस महत्वपूर्ण समिति में सीपी जोशी को सभापति बनाया गया है, जबकि अन्य 14 सांसद सदस्य के रूप में शामिल हैं.
इन सदस्यों में एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ. राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा और राजमोहन उन्नीथन शामिल हैं. सीपी जोशी इससे पहले बहु-राज्य सहकारी समिति संशोधन विधेयक की संयुक्त समिति के सभापति रह चुके हैं.
वर्तमान में वे लोकसभा की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति में सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. याचिका समिति आम जनता की ओर से संसद में आई याचिकाओं पर विचार करती है, सरकार से राय मांगती है और रिपोर्ट तैयार करती है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया.