जयपुरः मुख्य सचिव सुधांश पंत ने चौथे सीएस कॉन्फ्रेंस में विभागों को दिए गए निर्देशों की कितनी अनुपालना हुई, इसे लेकर रिपोर्ट मांगी है. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कल कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक लेकर गुड गवर्नेंस को लेकर और भी निर्देश दिए.
13 से 15 दिसंबर 2024 को हुई सीएस के चौथे राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभागों को कुछ थीम और कुछ सब थीम को लेकर कार्य पालना के निर्देश दिए थे.
MSME व शहरी विकास के कई क्षेत्रों को लेकर यूडीएच को काम करना था.
सर्कुलर इकोनॉमी, ग्रीन इकोनॉमी, इनफॉर्मल एंप्लॉयमेंट, 2 टियर व 3 टियर शहरों में इकोसिस्टम को तैयार करने को लेकर काम करना था.
विकसित भारत को लेकर फ्रंटियर टेक्नोलॉजी, निवेश के लिए राज्यों में आर्थिक सुधार, आर्थिक वृद्धि के हब के रूप में विकसित हो रहे शहर और कर्मयोगी भारत के जरिये क्षमता बढ़ोतरी को लेकर क्या काम किया यह संबंधित विभागों को बताना था.
इसे लेकर सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग, उद्योग विभाग, कार्मिक विभाग और यूडीएच को कार्यपालना करनी है.
अब इन बिंदुओं को लेकर सीएस ने कार्यपालना रिपोर्ट मांगी है.
इसके साथ कल कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक में इन बिंदुओं को लेकर भी समीक्षा की
की परफॉर्मेंस इंडेक्स की विभागवार प्रगति की होगी समीक्षा
18 अप्रैल से 5 मई तक की लंबित, निस्तारित ई पत्रावलियों की स्थिति की समीक्षा की
PLS/क्लियर्स में पेंडिंग केसेस में निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की
नई नीतियां बनाये जाने संबंधी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की
पेंडिंग कैबिनेट नोट्स की स्थिति की समीक्षा की सीएस ने
कार्यपालना के बोझ को कम करने को लेकर पोर्टल में क्या प्रविष्टियां की
इसे लेकर भी दिए गए दिशानिर्देश
डीपीसी की बैठकों की समीक्षा की सीएस ने
सभी विभागों में नई भर्तियों की स्थिति की समीक्षा की
संपर्क पोर्टल,CPGRAM पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की समीक्षा की
सुलभ और तुरंत जन सामान्य सेवाओं के संबंध में क्या नवाचार या पहल की है
इसे लेकर अधिकारियों से लिया फीडबैक
लंबित विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण,विशेष उल्लेख, आश्वासनों के निस्तारण को लेकर ली जानकारी
इस बारे में 20 मार्च और 30 अप्रैल की तुलनात्मक स्थिति
हरियालो राजस्थान को लेकर विभागों की क्या तैयारी है
इसकी समीक्षा की जल शक्ति अभियान को लेकर भी की समीक्षा
जल्द मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें विभागों की ओर से दी कार्यपालना रिपोर्ट रखी जायेगी.