जयपुरः कांजी हाउस चलाने के लिए बड़ी राशि का कॉन्ट्रैक्ट होता है लेकिन उसके बावजूद यदि चारे पानी और अव्यवस्थाओं के चलते हैं गाँव की मौतें हों तो साफ़ है कि खेल लालच का है जी हाँ बीकानेर में निगम के कांजी हाउस में गौ वंश की बेकद्री के चलते प्रतिदिन 10-15 गायों की मौत हो रही है भाजप सरकार में गायों की मौतों को लेकर अब विपक्ष भी मुखर है वहीं भाजपा विधायक जेठानंद व्यास भी खासे नाराज दिखाई दिए
बीकानेर कांजी हाउस में गायों की दुर्दशा और उनकी लगातार हो रही मौतों ने निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांजी हाउस में प्रतिदिन 10 से 15 गायों की मौत हो रही है, जिसका मुख्य कारण चारे और उचित देखभाल की कमी बताया जा रहा है. कांजी हाउस में इधर उधर पड़ी गायों के शवों ये बताने के लिए काफ़ी था कि वहाँ के हालात क्या है लगातार मिल रही इन ख़बरों को लेकर भाजपा विधायक जेठानंद व्यास आज जब कांजी हाउस पहुँचे उनकी आंखें भी फटी रह गई इतना ही नहीं विधायक महोदय को न तो वहाँ पर्याप्त व्यवस्थाएं मिली और इतना ही नही कितनी गाए प्रतिदिन मर रही है इसका भी कोई लेखा जोखा . स्थिति को देखकर विधायक ने वहाँ के कार्मिकों को भी लताड़ लगाई
विधायक को ही दे दिया झूठा करारः
विधायक व्यास ने तुरंत नगर निगम के आयुक्त मयंक मनीष को फोन पर स्थिति से अवगत कराया. आयुक्त ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा और आश्वासन दिया कि जिस स्तर पर भी लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कांजी हाउस में जगह की कमी और अधिक संख्या में गायों की उपस्थिति भी इस समस्या का एक बड़ा कारण है. इसलिए, स्थान बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया है ताकि गायों को बेहतर सुविधाएं और देखभाल मिल सके. वही कांजी हाउस में काम कर रहे कार्मिक तो माशा अल्लाह निकले मरी हुए गायों के शवों को झुठलाते दिखे साथ ही विधायक को ही झूठा करार दे दिया.
ठोस कदम उठाने की आवश्यकताः
गाय के नाम पर वोट माँगने वाली भाजपा के राज में ही यदि गोवंश की दुर्दशा हो तो लाज़मी है विपक्ष के मुताबिक़ बनाएगा सवाल ये भी है कि आख़िर कांजी हाउस के ठेकेदार गायों को चारा ही क्यों नहीं खिला पा रहे हैं जबकि अच्छी ख़ासी रक़म उन्हें मिलती है. गौवंश की देखभाल और संरक्षण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और गायों को उचित देखभाल मिल सके.