रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट का किया उद्घाटन, बोले- भारत अपने लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट का किया उद्घाटन, बोले- भारत अपने लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करेगा

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे घातक ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बनेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट का वर्चुअली उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी हालत में रहें, देश चलता रहेगा. भारत अपने लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करेगा. ब्रह्मोस दुश्मनों पर कहर बरपाती है. महज 40 माह में लखनऊ में प्रोजेक्ट पूरा हुआ. 

लखनऊ में तैयार ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल दुश्मन के सैन्य ठिकाने उड़ाएगी. ब्रह्मोस-नेक्स्ट जेन मिसाइल रडार को चकमा देने में भी सक्षम है. यह मिसाइल वर्तमान ब्रह्मोस से कई गुना अधिक रफ्तार, दूरी और मारक क्षमता वाली होगी. मौजूदा ब्रह्मोस की रेंज जहां 290 से 490 किमी तक है. वहीं ब्रह्मोस-नेक्स्ट जेन 1500 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक दुश्मन को निशाना बना सकेगी. 

रडार की पकड़ से भी बच सकेगीः
इसकी रफ्तार करीब 4321 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ब्रह्मोस-नेक्स्ट जेन मौजूदा वर्जन से 50 फीसदी हल्की और तीन मीटर छोटी होगी. जिससे यह दुश्मन की रडार की पकड़ से भी बच सकेगी. इसका वजन करीब 1.5 टन और लंबाई 6 मीटर होगी. इस मिसाइल को भारत के DRDO और रूस की NPO मशीनोस्ट्रोयेनिया ने संयुक्त रूप से तैयार किया है.