दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक कितनी सफल ? RTI के मुताबिक पिछले साल इतने प्रतिशत की आई कमी

दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक कितनी सफल ? RTI के मुताबिक पिछले साल इतने प्रतिशत की आई कमी

नई दिल्लीः दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक कितनी सफल है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी इसको लेकर जनता के लिए सफल साबित बताती है. AAP ने जोर शोर से मोहल्ला क्लीनिक का शोर मचाया था. AAP ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम बताया था. लेकिन वर्तमान में मोहल्ला क्लीनिक की हकीकत कुछ और है. 

RTI के मुताबिक पिछले साल यहां 28% तक मरीजों की कमी आई है. मरीजों को यहां जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही है. 2023 में 1.94 करोड़ लोगों ने इलाज किया था. लेकिन 2024 में आंकड़ा गिरकर 1.39 करोड़ पर पहुंच गया. इस बार चुनाव में AAP को इस मुद्दे पर भाजपा घेर सकती है.