जयपुर: राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने आज परिवहन निरीक्षक नरेश कुमार को शहीद का दर्जा देने और प्रवर्तन स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर परिवहन विभाग को ज्ञापन सौंपा.
कोटा में परिवहन निरीक्षक की हत्या से प्रदेश भर के परिवहन निरीक्षकों में नाराज़गी है , आज प्रदेश में सभी परिवहन निरीक्षकों ने काली पट्टी बाँध कर काम किया, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग की शासन सचिव और परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि कोटा में जो घटना हुई है उससे सभी परिवहन निरीक्षकों में भारी आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर आशंका भी है ,, उन्होंने कहा कि निरीक्षक पूरे मनोयोग से सड़क पर खड़े हो कर काम करते हैं लेकिन विभाग के पास अपने कार्मिकों की सुरक्षा को लेकर कोई भी प्लान नहीं है, उन्होंने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द परिवहन निरीक्षकों की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा नहीं तो काम करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
परिवहन आयुक्त ने संघ की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि उनको उम्मीद है कि विभाग उनकी मांगों पर जरूर कार्रवाई करेगा.
इन मांगो को लेकर दिया गया ज्ञापन
-दिवंगत श्री नरेश कुमार को शहीद का दर्जा प्रदान कर उन्हें आर्थिक पैकेज प्रदान किया जाए.
-कोटा में किसी सार्वजनिक स्थल का नामकरण श्री नरेश कुमार के नाम पर किया जाए.
-हत्या के आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्रवाई हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन.
-उड़नदस्तों के लिए सुरक्षित चेकिंग पॉइंट, बैरियर, सीजर यार्ड एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना.
-चेकिंग प्रक्रिया हेतु एसओपी जारी करना एवं पुलिस चौकियों, टोल नाकों पर अधिकृत चेकिंग की व्यवस्था.
-दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाले चैनलों एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई.
-अनावश्यक राजस्व दबाव से बचने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना.
गुजरात दौरे से लौटने के बाद परिवहन निरीक्षको की ओर से डिप्टी CM और विभागीय मंत्री प्रेमचंद बैरवा और CM भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की जाएगी.