धौलपुर: धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पचगांव चौकी प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे द्वारा धौलपुर करौली रेलवे लाइन पर गिट्टी डालने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि चांदपुर गांव के पास देर रात को रेलवे का काम कर रहे ट्रैक्टर को उसके ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. इसी दौरान रेलवे की ही गिट्टी डालकर लौट रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे घायल पड़े ट्रैक्टर के ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया.
जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मौके पर ट्रक में फंसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जिसके परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने के बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.