गोवंशों की बेकद्री, कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश तोड़ रही दम, प्रतिदिन दस से पंद्रह गोवंशों की हो रही मौत 

बीकानेर: गोवंशों की बेकद्री, कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश दम तोड़ रही है. प्रतिदिन दस से पंद्रह गोवंशों की मौत हो रही है. बिफरे भाजपा विधायक जेठानंद व्यास, कहा-ये बर्दाश्त नहीं है. चारे और देखभाल के अभाव में गोवंशों की मौतें हो रही है. बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास मौके पर पहुंचे. 

कांजी हाउस के कार्मिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि गौवंश की ये बेकद्री शर्मनाक है. चारे का स्टोर बंद मिला, ना रिकॉर्ड मिला. निगम अधिकारियों को भी मौके से फोन किया. निगम आयुक्त मयंक मनीष ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर लापरवाही हुई उनके खिलाफ एक्शन लेंगे. दरअसल कम जगह और अधिक गोवंश भी एक कारण है. स्थान बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया.

बीकानेर से बड़ी खबर:
-गोवंशों की बेकद्री, कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश तोड़ रही दम 
-प्रतिदिन दस से पंद्रह गोवंशों की हो रही मौत 
-बिफरे भाजपा विधायक जेठानंद व्यास, कहा-ये बर्दाश्त नहीं
-चारे और देखभाल के अभाव में गोवंशों की हो रही मौतें
-बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास पहुंचे मौके पर 
-कांजी हाउस के कार्मिकों को लगाई फटकार
-कहा-गौवंश की ये बेकद्री शर्मनाक'
-चारे का स्टोर बंद मिला, ना रिकॉर्ड मिला
-निगम अधिकारियों को भी मौके से किया फोन 
-निगम आयुक्त मयंक मनीष ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भेजा मौके पर 
-कहा-जिस स्तर पर लापरवाही हुई उनके खिलाफ एक्शन लेंगे'
-दरअसल कम जगह और अधिक गोवंश भी है एक कारण
-स्थान बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया