जयपुरः डॉ.अंबेडकर जयंती महोत्सव का आगाज हो गया है. जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में महोत्सव आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऊंचा उठने के लिए बाबा साहब का अवतरण हुआ. बाबा साहब ऐसे लोगों के सहायक बने और उनका नेतृत्व भी किया. संविधान के माध्यम से बाबा साहेब ने कहा कि यह वंदनीय और पूजनीय है. कुछ लोग हमें तोड़ने का काम कर रहे हैं.
हिंदू समाज से अलग करने का काम कर रहे हैं. हम एक रहेंगे तो मजबूत रहेंगे कड़ी से कड़ी जुड़कर रहना होगा. यदि वह हमें छोटा भाई मान रहे हैं. तो हमें भी उन्हें बड़ा भाई मानकर साथ चलना होगा.
पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि सबके साथ मिलकर 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. राजस्थान में प्रति व्यक्ति 25 पेड़ से भी कम है. यह राजस्थान के लिए बड़ी चेतावनी है. राजस्थान की धरती पर प्रति व्यक्ति 400 पेड़ चाहिए. कांग्रेस में कभी बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया. भारत रत्न की उपाधि भी गैर कांग्रेस सरकार ने दी है. शिक्षा मंत्री ने मंच से कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को मिटा दिया गरीबी को नहीं मिटा पाए.