झुंझुनूं: झुंझुनूं के चिड़ावा में वॉर सायरन बजा. ब्लैकआउट किया गया. चिड़ावा में सोमवार रात 9:20 बजे अचानक ब्लैकआउट किया गया. सूरजगढ़, पिलानी, सुल्ताना और सिंघाना में भी ब्लैकआउट हुआ. आपको बता दें कि चिड़ावा में रात को अचानक वॉर सायरन बजने का मामला सामने आया है. बिजली गुल होने और अचानक ब्लैकआउट से हड़कंप मचा.
जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए बाद में जानकारी दी. जिला कलेक्टर रामवतार मीणा व एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी. एसडीएम नरेश कुमार सोनी ने यह एक इमरजेंसी प्रक्रिया का हिस्सा बताया. प्रशासनिक आदेशों के तहत लागू किया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घबराहट की आवश्यकता नहीं है. लोगों से घरों में रहने व लाइट बंद रखने की अपील भी की गई. बिना पूर्व सूचना के की गई कार्रवाई को लेकर लोग चिंतित नजर आए.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन देखा गया. जानकारी के मुताबिक ड्रोन पर फायरिंग की गई. एक बार फिर सांबा में ब्लैकआउट हुआ. अखनूर में भी ड्रोन पर फायरिंग की खबर है.