जयपुरः भर्ती परीक्षा में बैठने वाले डमी अभ्यर्थियों की अब खैर नहीं है. डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए चयन बोर्ड की एक और पहल सामने आई है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने आधार कार्ड प्राधिकरण ऑफ इंडिया से अनुमति ली है.
अब अभ्यर्थी के आधार कार्ड डेटा से परीक्षा केंद्र पर जांच होगी. फिंगरप्रिंट,फेस रिकॉग्निशन, इरिस स्कैन, डेटा से जांच होगी. पिछले एक साल के प्रयासों से बोर्ड को UIDAI से अनुमति मिली है.