सवाई माधोपुरः धंधा ही मौत का कारण बन गया. कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है. रेलवे स्टेशन के पास स्थित बांगड़ धर्मशाला में कल की घटना बताई जा रही है. दंपति पुराने कपड़ों के बदले बर्तन बेचने का काम करती था. करीब 2 सप्ताह के अंदर काफी मात्रा में कपड़े एकत्रित हो गए थे.
ऐसे में सोते समय कपड़ों की पोटलियां दंपति पर आ गिरी. ज्यादा वजन होने के चलते पति-पत्नी दब गए. दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसियों ने परिजनों को फोन किया. कमरे का दरवाजा तोड़ने पर दंपति पोटलियों के नीचे मृत अवस्था में मिले.
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले गए. बताया जा रहा है कि राजू गुजराती और नर्मदा कोटा की गुजराती बस्ती के निवासी थे.
#SawaiMadhopur: धंधा ही बना मौत का कारण !
— First India News (@1stIndiaNews) February 16, 2025
कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबने से बुजुर्ग दंपति की मौत, रेलवे स्टेशन के पास स्थित बांगड़ धर्मशाला में कल की...#RajasthanWithFirstIndia @SPsawaimadhopur @patrakarsandeep pic.twitter.com/ewtITfOqWM