जयपुर: जयपुर के जगतपुरा तीरंदाजी रेंज पर आयोजित एनटीपीसी खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक महिला तीरंदाज हिस्सा ले रही है. पहले दिन सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में कंपाउंड और रिकर्व दोनों श्रेणियों में महिला खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. आज मेडल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. राजधानी जयपुर में देशभर की महिला धनुर्धर अपनी प्रतिभा का लोहा मना रहा है. मौका है एनटीपीसी खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता का, जिसमें मेजबान राजस्थान सहित देशभर के विभिन्न राज्यों की महिला तीरंदाज हिस्सा ले रही है.
टूर्नामेंट में 400 से अधिक महिला तीरंदाजों की भागीदारी है, जिसमें करीब 50 अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज भी शामिल है. जगतपुरा रेंज पर पहली बार होगा तीरंदाजी का नेशनल टूर्नामेंट हो रहा है. राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता को तकनीकी रूप से सफल बनाने हेतु भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा 10 तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज प्रिया गुर्जर, स्वाति दूधवाल, प्रांजल ठोलिया, पल्लवी चौहान, खुशी कुमावत, साहित्य आदि हिस्सा ले रही है. पहले दिन सीनियर रिकर्व में उप्र की इशिता तथा जूनियर रिकर्व में आरएसपीबी की तीशा पूनिया अव्वल रहीं.सब जूनियर रिकर्व में जाईना व सीनियर कंपाउंड वर्ग में उप्र की साक्षी चौधरी जीती. इसी तरह जूनियर कंपाउंड वर्ग में तेलंगाना की बी मानासा पहले स्थान पर रही. राजस्थान की शिवानी दूसरे व खुशी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं.