जयपुर: SMS अस्पताल में फिर जानलेवा लापरवाही सामने आई. गर्भवती महिला के गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के बाद मौत हो गई. SMS अस्पताल में फरवरी 2024 के बाद इस तरह की यह तीसरी घटना बताई जा रही है. महिला को कम हीमोग्लोबिन और प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं के चलते भर्ती कराया था.
गर्भवती महिला की शुरुआती जांच में A+ और बाद में B+ ग्रुप का खून पता चला. तीन दिन पहले के पूरे मामले को दबाने में SMS अस्पताल प्रशासन जुटा रहा. घटना का खुलासा होने के बाद अधीक्षण डॉ.सुशील भाटी का चौंकाने वाला बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि कल शाम को ही मामले का पता चला, जिसकी जांच की जा रही.
प्रथमदृष्टया जांच में लापरवाही की बात सामने आई, जो सभी के लिए चिंतनीय है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. जबकि मेडिसिन विभाग के HOD महेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान सामने आया है. संबंधित यूनिट के डॉक्टर्स से फैक्चुअल रिपोर्ट की जा रही है. यदि किसी की गलती सामने आती है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
SMS अस्पताल में फिर सामने आई जानलेवा लापरवाही:
-गर्भवती महिला की गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के बाद मौत
-SMS अस्पताल में फरवरी 2024 के बाद इस तरह की यह तीसरी घटना
-महिला को कम हीमोग्लोबिन और प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं के चलते कराया था भर्ती
-गर्भवती महिला की शुरुआती जांच में A+ और बाद में B+ ग्रुप का खून पता चला
-तीन दिन पहले के पूरे मामले को दबाने में जुटा रहा SMS अस्पताल प्रशासन
-घटना का खुलासा होने के बाद अधीक्षण डॉ.सुशील भाटी का चौंकाने वाला बयान
-कहा-कल शाम को ही मामले का पता चला, जिसकी जांच की जा रही
-प्रथमदृष्टया जांच में लापरवाही की बात सामने आई, जो सभी के लिए चिंतनीय
-जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे
-जबकि मेडिसिन विभाग के HOD महेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान
-संबंधित यूनिट के डॉक्टर्स से फैक्चुअल रिपोर्ट की जा रही
-यदि किसी की गलती सामने आती है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी