शराब के नशे में दोस्तों ने ली दोस्त की जान, पुलिस ने हत्याकांड में दो लोगों को किया डिटेन

पोकरणः सांकड़ा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में युवक के मित्रों ने ही हत्या कर दी. सांकड़ा पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लिया. SP सुधीर चौधरी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई. हत्याकांड के कुछ घंटों बाद ही दो लोगों को डिटेन किया. 

असम निवासी चिमन राय की हत्या के आरोप में  डिटेन किया. सांकड़ा क्षेत्र से दोनों आरोपियों को  डिटेन किया. पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी. 

सेमकोर सोलर प्लांट में कार्यरत चिमन राय की हत्या हुई थी. ASP प्रवीण कुमार,CO भवानी सिंह के सुपर वीजन में कार्रवाई की गई.