जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने भारत-पाक तनाव पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मंत्री शेखावत कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा युद्ध था. आतंकवाद को समाप्त करने का हमारा कमिटमेंट है.
एक प्रतिशत भी समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने दिया मुंह तोड़ जवाब दिया. पाक की हर नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया गया. भारत के डिफेंस सिस्टम ने पिछले 5 दिन में अपनी प्रामाणिकता को विश्व पटल पर प्रूफ की.
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाक का इन्फ्रास्ट्रक्चर हुआ बुरी तरह से डैमेज हुआ है. 12 मई तक बिना किसी शर्त के सीजफायर को स्वीकार किया था. पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ. भारत ने भी अपनी ओर से जवाबी कार्रवाई की.
पाक पर कार्रवाई से दुनिया ने भारत की क्षमता देखी.सेना ने देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप अद्भुत शौर्य और साहस का परिचय दिया.और अब तक की कार्रवाई ने पूरी दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता को नई पहचान दी है.