Anita Chaudhary Murder Case : गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि हुई पूरी, मुख्य आरोपी से की गई गहन पूछताछ

Anita Chaudhary Murder Case : गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि हुई पूरी, मुख्य आरोपी से की गई गहन पूछताछ

जोधपुर : बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि हुई पूरी हो गई है. रिमांड अवधि में मुख्य आरोपी से गहन पूछताछ की गई है. पूछताछ में कई राज खोलने के साथ पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी है.

संबंधित प्रमाण सामने लाने के साथ आवश्यक बरामदगी के प्रयास जारी है. हथियार बरामद करने से लेकर फाइल और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. पोस्टमार्टम कराने के साथ हर पहलू और बिंदु पर जांच पड़ताल की गई है.

आज मजिस्ट्रेट के समक्ष गुलामुद्दीन को पेश किया जाएगा. और अधिक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगा जा सकता है. 

अनीता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर नहीं बनी सहमति:
बता दें कि अनीता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. पुलिस लगातार समझाइश के प्रयास कर रही है. इसी बीच कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया आई है.

24 घंटों में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया आई है. अनीता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जबरन अंतिम संस्कार किया तो पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करूंगा.