ग्रेटर नगर निगम की ओर से शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन, निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर का किया जाएगा टीकाकरण, देखिए खास रिपोर्ट

ग्रेटर नगर निगम की ओर से शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन, निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर का किया जाएगा टीकाकरण, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने तथा प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से नगर निगम ग्रेटर की ओर से महिलाओं के लिये महिलाओं को समर्पित शक्ति वंदन महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसका आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जाएगा पेश है 

ग्रेटर नगर निगम की ओर से शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन
तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 मार्च से 17 मार्च तक होगा आयोजित
जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम
‘‘कैंसर हारेगा भारत जीतेगा’’ की तर्ज पर होगा टीकाकरण कार्यक्रम
स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को निःशुल्क लगाया जाएगा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए लगाए जाएगे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
कार्यक्रम में  लखपति दीदी योजना के तहत वितरित किए जाएगे चैक
कला,संस्कृति,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पुरूष्कार
 महिलाओं को  अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित  
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं की ओर से लगाए जाएगी स्टॉल्स
इन स्टॉल्स पर  स्थानीय उत्पादों को  दिया जाएगा बढ़ावा
प्रदर्शनी ट्रिपल आर की थीम पर होगी आधारित
परिसर को रिसाईकल प्रोडक्ट से सजाया जाएगा.

ग्रेटर नगर निगम की ओर से जवाहर कला केंद्र में 15 मार्च से 17 मार्च तक शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,कार्यक्रम में ‘कैंसर हारेगा भारत जीतेगा’’ की तर्ज पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही लखपति दीदी योजना के तहत चैक भी वितरित किये जायेंगे. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के तहत 300 स्टॉल लगायी जाएंगी. हर स्टॉल की प्रतिनिधि महिला ही होगी. साथ ही विलुप्त होती कलाओं को भी स्थान दिया जाएगा जिससे उन कलाओं एवं स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके. इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह रहेगी कि यह ट्रिपल आर पर आधारित होगी तथा यह आयोजन जीरो वेस्ट होगा. परिसर को रिसाईकल प्रोडक्ट से सजाया जाएगा. इसके साथ ही लाइव डेमोन्स्ट्रेशन के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बनाने के तरीके भी समझाये जाएंगे. महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से चर्चा की जाएगी. इसकी सबसे खास बात अहिल्याबाई होल्कर के महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रनिर्माण में योगदान सत्र की रहेगी. जिसमें देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन को करीब से समझने का हर महिला को अवसर मिलेगा. इसके साथ ही अहिल्याबाई के जीवन चित्रण को दर्शाने के लिये प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी. समापन समारोह 17 मार्च  को आयोजित होगा जिसमें चंग की थाप पर फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा फूलो की होली खेली जाएगी. साथ ही कला संस्कृति में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को अहिल्याबाई होल्कर अवार्ड से नवाजा जाएगा. 

ग्रेटर नगर निगम की ओर से ये दूसरा मौका है जब शक्ति वंदन कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को शस्कत किया जाएगा लेकिन इस बार स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण इस कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा रहेगा.