Grok Controversy: X का AI चैटबोट ग्रोक विवादों में, देखने को मिला उग्र रूप, 'गाली' पर लगेगी लगाम !

Grok Controversy: X का AI चैटबोट ग्रोक विवादों में, देखने को मिला उग्र रूप, 'गाली' पर लगेगी लगाम !

नई दिल्लीः X का AI चैटबोट ग्रोक (Grok) विवादों में है. Grok ने सवालों के बाद हिंदी में अपशब्द और गालियों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से ही इसको लेकर विवाद जारी है. ऐसे में Grok AI की 'गाली' पर अब लगाम लगेगी. 

गालियों का इस्तेमाल  करने के बाद अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय हरकत में आया है. IT मंत्रालय एक्स के पास शिकायत लेकर पहुंचा है. मंत्रालय उन कारणों की जांच करेगा, जिनकी वजह से अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ. कि आखिर किस सवाल पर ये उत्तर मिला. 

चैटबोट का उग्र रूपः
कुछ यूजर्स ने AI चैटबोट Grok को उकसाया था. जिसके बाद इस चैटबोट का उग्र रूप देखने को मिला था. बता दें कि नवंबर 2023 इसे लॉन्च किया गया. 
Grok पर यूजर कोई सवाल पूछ सकता है.