जयपुर : हीटवेव को देखते हुए जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर छायादार डोम लगाए जा रहेट हैं. ऐसे चौराहों जहां पर एक से दो मिनट लाल बत्ती होती है.
ऐसे चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए छाया की व्यवस्था की गई है. शुरुआती दौर में रामबाग और गांधीनगर चौराहों पर डोम लगाए जा रहे हैं. गत वर्ष भी ग्रेटर निगम की ओर से ये व्यवस्था की गई थी.