कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर कंट्रोवर्सी ! अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर कंट्रोवर्सी ! अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

नई दिल्लीः कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर कंट्रोवर्सी सामने आई है. अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. अपने प्रोडक्शन 'हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स' के जरिए नोटिस भेजा है. प्रोडक्शन हाउस ने परेश पर अनप्रोफेशनल व्यवहार का आरोप लगाया. दावा किया जा रहा कि परेश ने लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर शूटिंग की थी. 

लेकिन अचानक फिल्म को बीच में छोड़ने से नुकसान की खबर है. अक्षय कुमार अपने खर्चे पर हेरा फेरी 3 फिल्म बना रहे है. परेश ने फिल्म की दो फ्रेंचाइजी में 'बाबू भैया' का आइकॉनिक रोल निभाया है. 

परेश रावल ने मीडिया के ज़रिए बताया था कि कि वह इस कल्ट कॉमेडी से बाहर हो रहे हैं. हालांकि इसे पीछे का कारण क्या है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इससे हेरा फेरी फ़्रैंचाइज़ी के लाखों फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई है. वहीं अब अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है.