बाड़मेरः बाड़मेर के गुड़ामालानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मेगा हाइवे पर राउमावि गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी है. हादसे में मां और 4 साल के बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पिता घायल हुआ है.
सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिवार गुड़ामालानी से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हादसे के शिकार हो गए.