जयपुरः राजस्थान में गर्मी का सितम जारी है. जेठ की दोपहरी में तन झुलसाती गर्मी से हाल बेहाल हो गए है. प्रदेश में भीषण गर्मी के कहर से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. राजधानी जयपुर सहित पिलानी, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, टोंक, दौसा, बाड़मेर और जैसलमेर हीटवेव की चपेट में है. इन शहरों का पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. चूरू में आज दोपहर 2:30 बजे बाद 44.4 डिग्री पर पारा पहुंच गया.
अजमेर में दोपहर 12 बजे बाद 45 डिग्री तापमान दर्ज किया. बचाव के लिए कई शहरों में मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 22 मई तक राहत के संकेत नहीं है. बीकानेर संभाग में तेज गर्मी की आशंका जताते हुए मंगलवार को चूरू, झुंझुनूं,श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
उदयपुर और कोटा संभाग में 3 दिन आंधी-बारिश की चेतावनी है. ऐसे में डॉक्टर्स ने आमजन से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.