4 IPS के तबादले और पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

4 IPS के तबादले और पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरः 4 IPS के तबादले और पोस्टिंग हुई है जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है. 13 मई को पूर्व हनुमानगढ़ और झुंझुनूं एसपी को APO किया था. इस सूची में दोनों जगह नए एसपी लगाए गए है. कुल मिलाकर तीन जिलों के एसपी बदले गए है. 

अमित जैन को बालोतरा एसपी लगाया है. लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं हरिशंकर को हनुमानगढ़ एसपी लगाया गया है. वहीं APO शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया को पोस्टिंग दी है. जोधपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात पद पर पोस्टिंग दी. दो महीने से शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया APO थे.