लाखेरी: कार-बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर ये हादसा हुआ. सूचना पर देईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर हालत में दंपति को देईखेड़ा चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दंपति को कोटा रैफर किया गया. ऐसे में कोटा ले जाते वक्त रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कोटा एमबीएस मोर्चरी में दोनों के शव रखवाए गए. बताया जा रहा है कि दंपति घाट के बराना निवासी थे. देईखेड़ा पुलिस ने फोर व्हीलर को डिटेन किया. और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
#Bundi #लाखेरी: कार-बाइक भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2025
पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, सूचना पर देईखेड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, गंभीर हालत में दंपति को देईखेड़ा... #RajasthanWithFirstIndia #BundiNews @BundiPolice pic.twitter.com/Wb3Ck2eoMI