जेडीए की प्रवर्तन शाखा की सरपरस्ती में अवैध निर्माण, अवैध दुकानों व अवैध व्यावासायिक इमारतें चढ़ रहीं परवान, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजधानी में अपेक्स सर्किल के आगे महल रोड के शुरूआती 500 मीटर की लंबाई में इन दिनों जेडीए की प्रवर्तन शाखा की सरपरस्ती में अवैध निर्माण जोरों पर हैं. दो से तीन मंजिला जीरो सेटबैक पर अवैध व्यावसायिक इमारतें खड़ी की जा रही हैं. 

अपेक्स सर्किल की तरफ से महल रोड में प्रवेश के बाद डी मार्ट के आगे सड़क को पिछले वर्ष नवंबर में जेडीए की ओर से चौड़ा किया गया था. जेडीए के मास्टर प्लान में यह सड़क 160 फीट चौड़ी है. राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले सड़क को चौड़ा करते हुए डी मार्ट के आगे करीब 500 मीटर हिस्से में सर्विस लेन निर्माण के लिए मकान व दुकानों के निर्माण हटाए गए थे. अब इसी हिस्से में बड़े पैमाने पर दुकानों और व्यवासायिक इमारतों का अवैध निर्माण किया जा रहा है और इसको लेकर जेडीए की प्रवर्तन शाखा के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं. जिस तरह से सर्विस रोड से लगते इस हिस्से में निर्माण हो रहे है, उससे आने वाले समय में यातायात जाम की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. आपको सबसे बताते हैं कि महल रोड यातायात की दृष्टि से किस तरह महत्वपूर्ण हैं और अवैध इमारतों का निर्माण किस तरह यहा से गुजरने वाले वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

-महल रोड मालवीय नगर इलाका,झालाना संस्थानिक क्षेत्र,झालाना बायपास, जवाहरलाल नेहरू मार्ग,
-कैलगिरी रोड,मालवीय नगर इंडस्ट्रीयल एरिया आदि इलाकों को इंदिरा गांधी नगर हाउसिंग बोर्ड योजना,
-खो नागोरियान,आगरा रोड,प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड,विधाणी,सालिगरामपुरा और रीको इंडस्ट्रीयल एरिया से जोड़ता है
-इसी के चलते इस सड़क पर दिन भर हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है
-यही कारण है कि जेडीए की ओर से डी मार्ट के आगे के हिस्से में सड़क को चौड़ा कर सर्विस रोड का निर्माण किया गया
-अंदरूनी कॉलोनियों से वाहन चालक इसी सर्विस रोड से मुख्य महल रोड पर आते हैं
-यहां हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों के कारण आने वाले समय में यातायात के भारी जाम की स्थिति होगी
-यहां बन रही दो से तीन मंजिला अवैध व्यावसायिक इमारतें जीरो सेटबैक पर बन रही हैं
-जीरो सेटबैक में निर्मित होने के कारण इन इमारतों में पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा गया है
-इस कारण इन इमारतों की सारी पार्किंग सड़क पर ही होगी
-पार्किंग के चलते आवागमन के लिए सड़क सकड़ी रह जाएगी और वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ेगा

महल रोड के शुरूआत में ही इस महत्वपूर्ण हिस्से में बन रही इन अवैध दुकानों और अवैध व्यावसायिक इमारतें बेखौफ और बेरोकटोक परवान चढ़ रही हैं. आपको बताते हैं कि इस अवैध निर्माण के मामले में किस तरह का मिलीभगत का खेल चल रहा है 

-सीना तानकर जीरो सेटबैक पर बन रही ये इमारतें शहर से दूर या किसी गली कूचे में परवान नहीं चढ़ रही हैं
-बल्कि शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख मार्गों में शामिल महल रोड पर ये इमारतें खड़ी हो रही हैं
-यहां पर कहीं दो से तीन मंजिला इमारतों का निर्माण चल रहा है तो कहीं तहखाने खोदे जा रहे हैं
-यहां चल रहे रेस्टोरेंट ने फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया है
-इसके आगे वन विभाग की दीवार से सटाकर अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है
-सरेआम चल रहे इस खेल पर जेडीए की प्रवर्तन शाखा के जिम्मेदार अधिकारियों की जानबूझकर "नजर" नहीं पड़ना कई सवाल खड़े करता है
-क्या जेडीए के ये अधिकारी किसी मिलीभगत के चलते इन निर्माणों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं?
-या किसी बड़े रसूखदार  के रसूख के चलते इस पूरे मामले में नतमस्तक हैं?
-हांलाकि स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा आम है कि लाखों रुपए की "भेंट" के बदले इन निर्माणों को मौन स्वीकृति मिली हुई है.