बादलों के दबाव कम होते ही झुलसाने वाली गर्मी का दिखने लगा असर, IMD ने जारी की चेतावनी

बादलों के दबाव कम होते ही झुलसाने वाली गर्मी का दिखने लगा असर, IMD ने जारी की चेतावनी

जयपुर: राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आज बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है.

सीकर बादलों के दबाव कम होते ही झुलसाने वाली गर्मी का असर दिखने लगा है. बीते दिन का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री पहुंचने के बाद दोपहर में बाजार खाली दिखने लगे हैं. पांच दिन से लगातार बादलों का असर कम हुआ है. अगले दो दिन हिटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में गर्मी और बढ़ सकती है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में तापमान 42 से 44 डिग्री तक हो सकता है.