Rajasthan Budget 2025: पर्यटन, कला एवं संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं, पहली बार गुलाबी नगरी में IIFA AWARDS का आयोजन

Rajasthan Budget 2025: पर्यटन, कला एवं संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं, पहली बार गुलाबी नगरी में IIFA AWARDS का आयोजन

जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. इस बजट में  पर्यटन, कला एवं संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की. प्रथम बार गुलाबी नगरी जयपुर में IIFA AWARDS का आयोजन होगा. पर्यटन विकास की गतिविधियों के लिए 975 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. इससे हैरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. 

आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप 10 साइट्स का विकास किया जाएगा. प्रदेश में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है, ऐतिहासिक कलात्मक हवेलियों के संरक्षण हेतु शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना एवं हैरिटेज वॉक. 

लोक गायकों एवं संगीतकारों हेतु बीकानेर में गवरी देवी कला केन्द्र. जयपुर अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के उन्नयन के लिए 25 करोड़ रुपये. संस्कृति पोर्टल- गांवों, मंदिरों के इतिहास को रिकॉर्ड करना. संभाग स्तर पर हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर्स बनेंगे, 

 

पुष्कर-अजमेर, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी सवाई माधोपुर, जीण माता-सीकर, तनोट माता मंदिर व रामदेवरा-जैसलमेर, दाऊ मदनमोहन-भरतपुर व देशनोक बीकानेर, धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं के लिए 95 करोड़ का प्रावधान किया गया है. प्रदेश की विभिन्न झीलों में सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा. त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट एवं बीगोद संगम को विकसित करना.