भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद, पेशावर समेत 29 शहरों में सायरन लगाने के आदेश, मेडिकल अलर्ट जारी

भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद, पेशावर समेत 29 शहरों में सायरन लगाने के आदेश, मेडिकल अलर्ट जारी

नई दिल्लीः भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद किया है. 23 मई तक पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद किया है. पाक की कमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है. पाकिस्तान की सभी तरह की उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है. 

पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है. पाक सेना ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. कुपवाड़ा,उरी और अखनूर के इलाकों में गोलीबारी हुई. LoC पर पाकिस्तानी चौकियों से रातभर गोलीबारी हुई. भारतीय सेना ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. 

सायरन लगाने के आदेशः
पाकिस्तान के खैबर प्रांत में वॉर सायरन लगाने के आदेश दिए गए है. पेशावर,एबटाबाद समेत 29 शहरों में सायरन लगाने के आदेश दिए है. पाकिस्तान सरकार ने POK में मेडिकल अलर्ट जारी किया है. POK में एंबुलेंस और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

पाक पहलगाम हमले की निंदा करेः
पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका का कड़ा रुख सामने आया है. पाक पीएम और अमेरिकी विदेश मंत्री की बात हुई है. सख्त लहजे में पीएम शहबाज शरीफ को संदेश दिया. अमेरिका ने कहा कि पाक पहलगाम हमले की निंदा करे. पाक हमले के दोषियों पर कार्रवाई में मदद करे.