भारत ने दूसरा T20 मैच में 100 रन से जिम्बाब्वे को हराया, जवाब में जिम्बाब्वे को 134 रन पर समेटा

भारत ने दूसरा T20 मैच में 100 रन से जिम्बाब्वे को हराया, जवाब में जिम्बाब्वे को 134 रन पर समेटा

नई दिल्ली: भारत ने दूसरे T20 मैच में 100 रन से जिम्बाब्वे को हरा दिया है. भारत ने जिम्बाब्वे को 235 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत ने जिम्बाब्वे  को 134 रन पर समेट दिया. 

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 100 रन बनाए. वहीं ऋतुराज ने 77 और रिंकू सिंह ने 48 रन बनाए. भारत की ओर से मुकेश कुमार और आवेश ने 3-3 विकेट लिए. 

रवि बिश्नोई ने 2 और सुंदर ने 1 विकेट झटका. जिम्बाब्वे से ओपनर वेसले मधेवेरे ने 43 रन बनाए. शनिवार को पहले टी-20 में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा.