कैंसर चिकित्सा में भारत की बड़ी कामयाबी, डॉक्टरों ने 9 दिन के भीतर रक्त कैंसर को किया खत्म

कैंसर चिकित्सा में भारत की बड़ी कामयाबी, डॉक्टरों ने 9 दिन के भीतर रक्त कैंसर को किया खत्म

नई दिल्लीः कैंसर चिकित्सा में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के डॉक्टरों ने 9 दिन के भीतर रक्त कैंसर को खत्म किया. पहली बार CAR-T सेल्स को अस्पताल में ही बनाकर मरीजों को दिया गया. 80 फीसदी मरीजों में 15 माह बाद भी कैंसर सक्रिय नहीं पाया गया. 

तमिलनाडु का CMC वेल्लोर-ICMR का संयुक्त प्रयास है. भारत अब स्वदेशी बायो थेरेपी को विकसित करने में अग्रणी बन रहा है. वैश्विक स्तर पर कार-टी थेरेपी की लागत 3 से 4 करोड़ रुपए है. अब नए खोज से इलाज का 90 फीसदी खर्च बचेगा.