India Pakistan Tensions: भारत की एयर स्ट्राइक में 5 खूंखार आतंकी ढेर, 7 मई को भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

India Pakistan Tensions: भारत की एयर स्ट्राइक में 5 खूंखार आतंकी ढेर, 7 मई को भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. भारत की 7 मई की एयर स्ट्राइक में 5 खूंखार आतंकी ढेर हो गए. मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने  आई. जैश और लश्कर से मारे गए आतंकियों का संबंध था. लश्कर का टॉप कमांडर खालिद उर्फ अबु अकसा मारा गया. जैश का टॉप कमांडर हाफिज मोहम्मद जमील मारा गया. जैश का टॉप कमांडर मोहम्मद हसन खान मारा गया. लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सर कादियान मारा गया. कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर भी मारा गया. मोहम्मद यूसुफ अजहर मसूद अजहर का बहनोई था.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था. 4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है.

पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.