भारत ने गरीबी के खिलाफ हासिल की बड़ी कामयाबी, विश्व बैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत ने गरीबी के खिलाफ हासिल की बड़ी कामयाबी, विश्व बैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्लीः भारत के खेमे में एक और बड़ी कामयाबी आई है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है गरीबी के खिलाफ भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की. 2011-12 से 2022-23 के बीच 17.1 करोड़ अत्यंत गरीबी से बाहर निकले. रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग रोजाना 180 रुपये से कम में जीवन यापन कर रहे थे. 

उनकी संख्या 16.2 फीसदी से घटकर 2.3 फीसदी रह गई है. अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच गरीबी का अंतर भी पहले से काफी कम हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर से जुड़ी बहुआयामी गरीबी (MPI) में भी सुधार हुआ है.