नई दिल्ली: पाकिस्तान ने युद्ध विराम तोड़ा है. श्रीनगर और सीमा क्षेत्र (LoC) पर भारतीय सेना ने हर घुसपैठिए ड्रोन को मार गिराया है. वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद LoC पर अब पाकिस्तान की तरफ से कोई गोलाबारी नहीं हो रही है.
वहीं सेना ने कहा कि श्रीनगर में भी कोई धमाका नहीं हुआ है. सुरक्षा बलों ने ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखकर सभी संदिग्ध ड्रोनों को नष्ट कर दिया है. क्षेत्र में ड्रोन हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बलों ने पहले से ही हाई अलर्ट रहते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं.
बता दें कि गुजरात के कच्छ इलाके में सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की घटना पर त्वरित कार्रवाई की है. सेना ने 10 पाकिस्तानी ड्रोन का सामना करते हुए उन्हें निष्क्रिय कर दिया. यह घटना स्पष्ट करती है कि पाकिस्तान द्वारा लगातार भारतीय सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है.