नई दिल्लीः भारत के वैज्ञानिकों का बैट्री क्रांति में नया योगदान आया है. JNCASR की शोध टीम ने सोडियम-आयन बैट्री विकसित की है. सुपर-फास्ट चार्जिंग सोडियम-आयन बैट्री विकसित की.
लिथियम के बजाय सोडियम पर बनी बैट्री से देश आत्मनिर्भर होगा. सोडियम-आयन बैट्री केवल छह मिनट में 80% तक चार्ज होगी. 3000 से अधिक चार्ज चक्रों तक सोडियम-आयन बैट्री चल सकेगी.