अप्रैल में मई-जून की गर्मी का अहसास, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सरहदी जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी

अप्रैल में मई-जून की गर्मी का अहसास, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सरहदी जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी

जयपुरः राजस्थान में गर्मी के तेवर अब तेज होने लगे है अप्रैल महीने के शुरुआत के साथ ही गर्मी अब लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है. बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. इसी कड़ी में आज बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया. 

पोकरण में भी गर्मी अब तेज होने लगी है. सरहदी जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचा है, जिसने अब लोगों को मई-जून की गर्मी का अहसास करा दिया है. 10 K/M प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. गर्म हवाएं भी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. यही कारण है कि सड़को पर सन्नाटा पसरने लगा है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर है.

गर्मी का भीषण कहर:
थार में गर्मी का भीषण कहर जारी है. गर्मी के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेज गर्मी की वजह से घर के बाहर खड़ी महिला अचेत हो गई. महिला को अचेत अवस्था में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. 

हिटवेव का अलर्ट जारीः
सीकर बादलों के दबाव कम होते ही झुलसाने वाली गर्मी का असर दिखने लगा है. बीते दिन का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री पहुंचने के बाद दोपहर में बाजार खाली दिखने लगे हैं. पांच दिन से लगातार बादलों का असर कम हुआ है. अगले दो दिन हिटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में गर्मी और बढ़ सकती है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में तापमान 42 से 44 डिग्री तक हो सकता है.