हैदराबाद: आईपीएल (IPL) 2025 का आज 19वां मैच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. जहां हैदराबाद की नजरें जीत की पटरी पर लौटने की होगी. अपनी विस्फोटक प्लेइंग के लिए जानी वाली टीम अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है. यही कारण है कि टीम ने 3 मैच गंवाए है.
ऐसे में अब टीम का यहां से उभरना है तो उसके लिए विस्फोटक खिलाड़ी ट्रेविस हेड, किशन और क्लासेन का बल्ला चलना जरूरी है. जिसकी शुरुआत हेड और अभिषेक की ओपनिंग पारी पर निर्भर होगी, क्योंकि तीन हार के बाद कॉन्फिडेंस खो चुकी टीम को शानदार शुरुआत की जरुरत होगी. जो टीम में एक बार फिर से जीत के लिए विश्वास ला सकती है.
हैट्रिक के बाद जीत की उम्मीदः
टीम ने सीजन 2025 में अपने पहले मैच में जोरदार प्रदर्शन किया था. सनराइजर्स ने 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी. जिसके बाद फैंस की टीम को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई. लेकिन यहां से टीम का अंदाज बदल गया और लगातार गिरते स्कोर से टीम ने 3 मैच गंवाए दिए. और हार की हैट्रिक लगा दी है.
अंक तालिका में छलांग लगाने पर होगी निगाहेंः
पिछली रनर-अप सनराइजर्स ने लगातार 3 मैच गंवाए है. इस सीजन हैदराबाद का 5वां और गुजरात का यह चौथा मैच होगा. जहां एक ओर हैदराबाद हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश में होगी तो वहीं गिल अंक तालिका में छलांग लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
आमने सामने में इसका पलड़ा भारीः
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच आमने सामने की बात की जाए तो हैदराबाद और गुजरात के बीच अब तक 5 IPL मैच खेले गए है. जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. इनमें से 3 गुजरात और महज 1 हैदराबाद ने जीता, जबकि एक मैच रद्द हुआ है. दोनों टीमों के बीच आखिरी तीनों मैच गुजरात ने जीते है.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवनः
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड , सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
वहीं इससे पहले शनिवार को डबल मुकाबलों में दिल्ली और राजस्थान ने बाजी मारी. पहले मुकाबले में चेन्नाई के खिलाफ 184 टारगेट देने वाली कैपिटल्स ने 25 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने 205 का बड़ा स्कोर बनाया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब फेल नजर आई और 155 पर ही ढ़ेर हो गई.