IPL में करो या मरो का मुकाबला, हारी तो हो जाएगी बाहर... जीती तो मिलेगा मौका, प्लेऑफ की दहलीज़ पर मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत

IPL में करो या मरो का मुकाबला, हारी तो हो जाएगी बाहर... जीती तो मिलेगा मौका, प्लेऑफ की दहलीज़ पर मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत

नई दिल्लीः आईपीएल का सीज़न अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. आज के हाई-वोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है, जहां हारने पर टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर अगर मुंबई इंडियंस इस मैच को जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीज़न निराशाजनक रहा है, लेकिन अब अंतिम मौके पर टीम को दिल्लीवासियों का समर्थन और एकजुटता चाहिए. मुंबई इंडियंस की अगर बात करें, तो उनकी टीम का प्रदर्शन पूरे सीज़न में संतुलित रहा है. टीम ने पहले भी दबाव के मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. 

दिल्ली के लिए करो या मरो की स्थिति:
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज का मैच किसी नॉकआउट मुकाबले से कम नहीं है. अगर टीम हारी, तो आईपीएल 2025 उनके लिए यहीं समाप्त हो जाएगा. अगर दिल्ली यह मैच जीतती है, तो उन्हें एक मौका मिलेगा.

कांटे की टक्कर की उम्मीद:
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. मुंबई का घरेलू मैदान होने के कारण टीम को यहां फैंस का पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है. दिल्ली को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा ताकि वे मुंबई को चुनौती दे सकें. मौसम और पिच का महत्व समझेंगे कप्तान आज मैच के दौरान मुंबई का मौसम मौसम साफ रहने की उम्मीद है.  

वहीं मंगलवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने विजयी समापन किया. राजस्थान ने अपना आखिरी मैच खेला सीएसके के खिलाफ खेला जहां टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. 188 रन के लक्ष्य को आसानी से 17.1 ओवर में हासिल किया. राजस्थान के आकाश मधवाल 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे. इसके साथ ही टीम के लिए इस सीजन का सफर यही खत्म हो गया. इस सीजन में केवल 4 जीत के साथ RR का सीजन निराशाजनक रहा.