जयपुरः जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जाएगा. जहां राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आरसीबी से होगा. जिसके लिए अब जल्द ही टिकट बिक्री शुरू होने वाली है. IPL मैचों के लिए टिकट बिक्री 7 से शुरू होगी. SMS स्टेडियम के नॉर्थ गेट, ईस्ट गेट और वेस्ट गेट पर टिकट बिक्री होगी. स्टूडेंट टिकटों की कीमत 500 रुपए होगी. वैलिड स्टूडेंट आईडी पेश करने पर टिकट मिलेगी.
जयपुर मैचों का कार्यक्रमः
जयपुर में पहला मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच होगा.
दूसरा मैच 19 अप्रैल को लखनऊ व रॉयल्स के बीच होगा
तीसरा मैच 28 अप्रैल को रॉयल्स व गुजरात के मध्य होगा
चौथा मैच 1 मई को जयपुर में रॉयल्स व मुंबई के बीच भिड़ंत होगी.
16 मई को रॉयल्स व पंजाब के बीच होगा मुकाबला
भजनलाल शर्मा को मैच के गोल्डन टिकट भेंटः
राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि आज CM भजनलाल शर्मा से मिले. 13 अप्रैल को RCB के खिलाफ घरेलू मैच से पहले मुलाकात की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मैच के गोल्डन टिकट भेंट किए. मनोज बडाले, रंजीत बरठाकुर, जेक लश मैक्रम और राजीव खन्ना ने मुलाकात की. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी मुलाकात की.