जयपुर के बिंदायका में CNG पंप के पास गैस हुई लीकेज, धमाके के साथ लगी आग

जयपुर के बिंदायका में CNG पंप के पास गैस हुई लीकेज, धमाके के साथ लगी आग

जयपुर : जयपुर के बिंदायका में CNG पंप के पास लीकेज गैस हुई. वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के ब्लॉक डालते ये हादसा हुआ. JCB चालक ने गैस लाइन तोड़ी जिससे धमाके के साथ आग लग गई.

पास ही CNG गैस पंप मौजूद था. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. अग्निशमन दल व ग्रामीणों का आग बुझाने का प्रयास जारी है. बिंदायका पुलिस थाना व AEN राजेंद्र चौधरी मौके पर मौजूद हैं.