जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दो जोन में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो टाइम कीपर्स ट्रैप

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दो जोन में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो टाइम कीपर्स ट्रैप

जयपुरः जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दो जोन में ACB ने  कार्रवाई की. मानसरोवर और लालकोठी जोन में दो टाइम कीपर्स ट्रैप किया है. मानसरोवर जोन का लालचंद सैनी 1500 की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ है. 

लालकोठी जोन का राकेश शेट्टी 5000 रुपए की घूस लेते ट्रैप हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी लगाने की एवज में घूस मांगी जा रही थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ASP भूपेंद्र चौधरी, DSP नीरज गुरनानी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.