जयपुर मेट्रो ने किराए में की बढ़ोतरी, जानें कितनी कटेगी आपकी जेब

जयपुर मेट्रो ने किराए में की बढ़ोतरी, जानें कितनी कटेगी आपकी जेब

जयपुर : जयपुर मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. दो स्टेशन तक ₹10, 3 से 5 स्टेशन तक 15 रुपए लगेंगे, वहीं 6 से 8 स्टेशन तक ₹25, 9 से 10 स्टेशन तक ₹30 किराया निर्धारित किया गया है.

वहीं स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वालों को कम किराया देना होगा. निर्धारित किराए से कुछ कम किराया देना होगा.