जयपुर : जयपुर मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. दो स्टेशन तक ₹10, 3 से 5 स्टेशन तक 15 रुपए लगेंगे, वहीं 6 से 8 स्टेशन तक ₹25, 9 से 10 स्टेशन तक ₹30 किराया निर्धारित किया गया है.
वहीं स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वालों को कम किराया देना होगा. निर्धारित किराए से कुछ कम किराया देना होगा.
जयपुर मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी
— First India News (@1stIndiaNews) January 30, 2025
दो स्टेशन तक ₹10, 3 से 5 स्टेशन तक ₹15, 6 से 8 स्टेशन तक ₹25, 9 से 10 स्टेशन तक ₹30 किया किराया निर्धारित... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurMetro @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/Mj8CVSDIbb