जयपुरः जयपुर के जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब हादसे पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संवेदना जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि जमवारामगढ़ में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं घायल को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
मनोहरपुर-दौसा NH-148 पर कार-ट्रेलर में टक्कर हुई. बताया जा रहा है कि परिवार सहित कार से लखनऊ से खाटूश्यामजी जा रहे थे. दो कारों में एक ही परिवार के 10 सदस्य सवार थे. जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ, UP निवासी सत्यप्रकाश सोनी, पत्नी रामादेवी, पुत्र अभिषेक, पुत्रवधू प्रीयांशी और 8 माह के पौत्र श्री की मौत हुई. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.