राजधानी जयपुर में मौसम ने बदला रुख, तेज हवाओं और आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू, कई इलाकों में बरसे बादल

राजधानी जयपुर में मौसम ने बदला रुख, तेज हवाओं और आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू, कई इलाकों में बरसे बादल

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ हवाओं, धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. शहर में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. सहकार मार्ग, टोंक रोड, लाल कोठी, गांधीनगर, वैशाली नगर और 200 फीट बाइपास जैसे इलाकों में बारिश देर शाम तक जारी रही. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश शुरू होने से पहले शहर में तेज अंधड़ और धूल भरी आंधी का दौर चला, जिसने इलाके को कुछ समय के लिए धूलमय बना दिया. इसके बाद जैसे ही बादलों ने शहर को घेरा, जोरदार बारिश शुरू हो गई.

शहरवासियों ने इसे मानसून की दस्तक बताया और बच्चों सहित लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद उठाते नजर आए. जयपुर के प्रमुख इलाकों में जलभराव भी देखा गया, हालांकि बारिश को लेकर लोग उत्साहित दिखे. वहीं सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र से भी Similar रिपोर्ट मिली है. उपखंड मुख्यालय पर शाम होते ही काले बादलों ने आसमान को घेर लिया. तेज हवाएं चलने लगीं और धूल भरी आंधी के बाद भारी बारिश शुरू हो गई. इससे वहां भी लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते जयपुर और शिवगंज के कई इलाकों में हल्का जलभराव हुआ. हालांकि यह बारिश मानसून के आगमन का संकेत दे सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना है.

मौसम ने तोड़ी गर्मी की तपिश:
बारिश और ठंडी हवाओं ने जयपुर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है. पिछले कुछ दिनों से शहरवासी चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे, लेकिन इस अचानक बदलते मौसम ने उन्हें खुश कर दिया है.

शिवगंज में भी बारिश का दौर:
सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र में भी मौसम ने करवट ली है. वहां भी तेज हवाओं और अंधड़ के बाद भारी बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है. इस बारिश को किसान बेहद सकारात्मक रूप से देख रहे हैं क्योंकि यह खेतों में आगामी फसल के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जयपुर के लोग अब राहत की बात कर रहे हैं. बारिश ने भीषण गर्मी को पीछे छोड़ दिया है. नंदपुरी, सोडाला, वैशाली नगर और अन्य इलाकों में लोगों खुले आसमान के नीचे बारिश का भरपूर आनंद लिया.